प्रदेश के वर्तमान में सभी तटबन्ध सुरक्षित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि प्रदेश के वर्तमान में सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है। गत 24 घंटे में प्रदेश में 2.3 मि0मी0 वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 2.7 मि0मी0 के सापेक्ष 85 प्रतिशत है।
 
इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2021 से अब तक 127 मि0मी0 औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 45.9 के सापेक्ष 277 प्रतिशत है। प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जनपदों में सर्च एवं रेस्क्यू हेतु एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 तथा पी0ए0सी0 की कुल 42 टीमें तैनाती की गयी है, 26 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है तथा 58 मेडिकल टीमें लगायी गयी है। प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 4821 फूड पैकेट वितरित किए गये हैं।
 
उन्होंने बताया कि शारदा नदी-पलियाकला लखीमपुर खीरी में, रोहिनी नदी-त्रिमोहिनी घाट महाराजगंज में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है। प्रदेश में 248 बाढ़ शरणालय तथा 302 बाढ़ चैकी स्थापित की गयी है। प्रदेश में विगत 24 घंटों में स्थापित किए गए पशु शिविर की संख्या 04 अब तक कुल 22 पशु शिविर स्थापित किये गये है। विगत 24 घंटों में पशु टीकाकरण की संख्या 2150 तथा अब तक कुल पशु टीकाकरण की संख्या 9,740 है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव