गोमती नदी में नहाने गए तीन दोस्तो में से एक की डूबने से मौत
लखनऊ। ठाकुरगंज क्षेत्र के गऊघाट के मेहंदी घाट में आज गोमती नदी में नहाने गए तीन दोस्तो में से एक दोस्त की डूबने से मौत हो गयी। हैरानी की बात है कि दोस्त को डूबता देख बाकि साथी दोस्त बिना किसी को कुछ बताए वहां से भाग निकले।
मृतक चौक थाना क्षेत्र के अशरफाबाद बालदा का रहने वाला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक के परिजनो ने साथ गए दोस्तो पर मृतक को डूबोकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।