शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की 115वी जयंती पर कांग्रेस ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में देश के महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 115 वी जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उनके क्रांतिकारी जीवन से अवगत कराते हुए युवा पीढ़ी का आहवाहन करते हुए कहा कि उनको केवल याद न करे बल्कि उनसे प्रेरणा लेने का कार्य करे।
उन्होने कहा कि शहीद चंद्रशेखर आजाद एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे उनके अंदर देश की गुलामी की पीड़ा उन्हें रह रहकर द्रवित करती थी, अंग्रेजी हुकूमत की निरकुंशता व बर्बरता से लड़ने और वतन को आजाद कराने का हौसला बाल्यवस्था से था और उंन्होने देश को आजाद कराने के लिये क्रांति का मार्ग चुन लिया और वह आजादी के लिये के लिए लड़े, आजाद रहकर देश के लिये शहीद होकर अमरत्व प्राप्त कर गए।
उनकी शहादत युगों युगों तक लोकतंत्र व स्वतंत्रता के दीवानों को प्रेरित करती रहेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद महान क्रांतिकारी थे वह आजादी के मतवाले थे। उन्होने गुलामी की जंजीरों को स्वीकार करने के स्थान पर अपना बलिदान देश के लिये करना स्वीकार किया। वह हमेशा आजाद रहकर देश की आजादी के लिये संघर्षरत रहे।