जुलाई के अंत तक 180 से अधिक दुकानों की होगी ई-नीलामी की तैयारी- अभिषेक प्रकाश

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण अब मार्केट सर्वे करके डिमांड के अनुरूप भूखण्डों का साइज निर्धारित करेगा। एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने प्राधिकरण की सम्पत्तियों के जल्द निस्तारण व आय में बढोत्तरी के लिए यह फैसला लिया है। प्राधिकरण की समस्त योजनाओं में दुकानों, भवनों और भूखण्डों के नीलामी/निस्तारण के सम्बंध में बुधवार को हुई बैठक में उपाध्यक्ष ने इस बाबत आदेश जारी किए। 

उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने कहा कि मंगलवार को ई नीलामी में आठ सम्पत्तियों की बोली लगी जिसकी कुल बोली 101.3 करोड़ रुपये है। इसमें प्राधिकरण को गोमती नगर विस्तार के भूखंड संख्या CF 1A के आरक्षित मूल्य से लगभग ढाई गुना अधिक मूल्य पर अधिकतम बोली प्राप्त हुई। इस नीलामी में पाया गया कि लोग बड़े भूखण्ड की खरीद में कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि बड़े भूखण्डों को पुन: नियोजित किया जाए। इसके लिए मार्केट सर्वे करके लोगों की डिमाण्ड के मुताबिक भूखण्डों का साइज तय किया जाए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को तीन दिन के अंदर प्रक्रिया पूरी करके रिर्पोट देने के निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने गोमतीनगर के विरामखण्ड में बनी 33दुकानों और 32भवनों की बिक्री के सम्बंध में चर्चा की।
 
इस पर एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने दुकानों और मकानों की नम्बरिंग समेत अन्य कार्य को एक हफ्ते में पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी तय किया गया कि यहां बनी दुकानों को नीलामी और भवनों को लॉटरी सिस्टम के तहत बेचा जाएगा। इसके अलावा जानकीपुरम योजना में हेल्थ फैसिलिटी की जमीन पर चर्चा करते हुए सचिव ने इसका नक्शा दो दिन में निस्तारित करने के निर्देश दिए। वहीं, शारदा नगर योजना में खाली पड़े 1500 वर्ग/मीटर के व्यवसायिक भूखण्ड समेत जानकीपुरम और बसंत कुंज योजना के भूखण्डों की प्रक्रिया को जल्द पूरा करके इनकी नीलामी कराए जाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह विरामखण्ड के भूखण्ड संख्या सीएफ-1बी और सीएफ-1ए के डायमेंशन का काम जल्द से जल्द पूरा कराके इसे नीलामी में लगाए जाने के निर्देश दिए गए। वहीं, गणना अनुभाग को निर्देशित किया गया है कि 180 दुकानों की फाइल पूरी करके इसे सम्पत्ति अनुभाग को शीघ्र सौंपा जाए।
 
एलडीए सचिव पवन गंगवार ने बैठक में कहा कि कानपुर रोड, मानसरोवर योजना में कॉम्पलेक्स बनकर तैयार है। उन्होंने इस माह के अंत तक इसकी नपाई और कॉस्टिंग का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अब जल्द ही इच्छुक लोग यहां दुकानें खरीद सकेंगे। इसके अलावा मानसरोवर योजना के सेक्टर-ओ में भूखण्ड संख्या सीपी-2 और सीपी-3 का दो दिन में सर्वे करके कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने सम्पत्तियों के नीलामी/निस्तारण कार्य में तेजी लाने के लिए ट्रैक एंड सॉल्व फॉर्मूला के तहत काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर मामूली वजहों से सम्पत्तियों के निस्तारण में देरी होती है। लिहाजा इन दिक्कतों को ढूंढकर, समस्त औपचारिकताएं पूरी करके सम्पत्ति निस्तारण का कार्य सम्पन्न कराया जाए।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव