अपर मुख्य सचिव, गृह द्वारा अयोध्या भेजे गये 30 आक्सीजन कन्संट्रेटर



लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में कोरोना की भविष्य में आ सकने वाली समस्या से निपटने के अभी से ही प्रयास किये जा रहे हैं। इसके तहत विभिन्न संस्थाओं का भी सहयोग प्रदेश सरकार को प्राप्त हो रहा है। 

इसी कड़ी में अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा 30 आक्सीजन कन्संट्रेटर अयोध्या के लिए आज रवाना किये गये हैं। यह कन्संट्रेटर्स फेडरेशन आफ इण्डियन चैम्बर्स आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री (FICCI) द्वारा प्रदेश सरकार को उपलब्ध कराये गये हैं। 

उल्लेखनीय है कि Blue Planet Environmental Solutions India Pvt. Ltd  द्वारा उपरोक्त 30 कन्संट्रेटर्स में से 20-20 लीटर के 10 तथा 10-10 लीटर के 20 आक्सीजन कन्संट्रेटर्स प्रदेश सरकार को उपलब्ध कराये गये हैं। यह कन्संट्रेटर्स इजरायल, हागकाग व सिंगापुर से मंगाया जाना तथा उसपर अनुमानित 60 लाख रूपये की धनराशि व्यय किया जाना बताया गया है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव