गुरुद्वारा नाका हिंडोला के वैक्सीनेशन सेंटर में 793 को लगी कोरोना वैक्सीन
लखनऊ। ऐतिहासिक
गुरुद्वारा नाका हिंडोला में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में आज वैक्सीन
लगवाने वाले ज्यादा लोग पहुंचे। लखनऊ गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता
सतपाल सिंह मीत ने बताया कि आज 18 प्लस के और 45 प्लस के कुल 793
व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय
महामंत्री अभिजात मिश्रा ने वैकसीनेशन सेन्टर का निरीक्षण किया और
वैकसीन भी लगवाई। लखनऊ गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के
अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने कहा कि गुरुद्वारा साहब में
वैक्सीनेशन सेंटर बहुत सुविधा जनक ढंग से चलाया जा रहा है। आने वाले व्यक्ति
जो वैक्सीन लगवाना चाहते हैं। उनकी सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा
जाता है तथा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है तथा लंगर भी खिलाया
जाता है।
सभी नगरवासियों से यह अपील भी की कि जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं। गुरुद्वारा
साहब में वैक्सीनेशन सेंटर का प्रबंध सतपाल सिंह मीत, हरमिन्दर सिंह टीटू, हरविंदर पाल सिंह नीटा, लखविंदरपाल सिंह, कुलदीप सिंह सलूजा आदि की देखरेख
में हो रहा है तथा साथ ही खालसा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य स0 विरेंदर
सिंह एवं शिक्षक गण भी अपना पूरा सहयोग कर रहे हैं।