8 मजदूरों की मौत व अन्य के घायल होने की खबर अति-दुःखद- मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने एक ट्वीट में कहा कि- बाराबंकी जिले में ट्रक व बस में टक्कर होने से 8 मजदूरों की मौत व अन्य कई के घायल होने की खबर अति-दुःखद। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। सरकार मृतकों को उनके घर भेजने की तथा पीड़ितों के उचित इलाज की फ्री व्यवस्था करे। अनुग्रह राशि भी तत्काल दी जाए, बीएसपी की माँग।