गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 856 लोगों को आज लगाई गई वैक्सीन
लखनऊ। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में आज 856 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। लखनऊ गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि 18 प्लस और 45 प्लस दोनों ग्रुपों में मिलाकर आज गुरुद्वारा नाका हिंडोला में कुल 856 लोगों को वैक्सीन लगी।
लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री पवन मनोचा ने भी अपनी पत्नी के साथ आकर गुरुद्वारा साहिब में वैक्सीन लगवाई। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि शहर का केंद्रीय और धार्मिक स्थान होने की वजह से गुरुद्वारा नाका हिंडोला में वैक्सीन लगवाने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। आज उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य रूमाना सिद्दीकी और उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी के सदस्य जसविंदर सिंह ने भी वैक्सीनेशन सेंटर में आकर मेडिकल टीम और प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों की हौसला अफजाई की, तथा वैक्सीनेशन सेंटर की साफ-सफाई और व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर की।
रूमाना सिद्दीकी और पवन मनोचा को गुरूद्वारा साहिब में सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। वैक्सीनेशन सेंटर की प्रबंध व्यवस्था सतपाल सिंह मीत, हरविंदर पाल सिंह नीटा हरमिंदर सिंह टीटू कुलदीप सिंह सलूजा के अतिरिक्त खालसा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी अध्यापक कर रहे हैं वैक्सीन लगवाने वालों को गुरु का लंगर भी खिलाया जाता है।