सांसद आज़म खां से मिलने मेदांता हाॅस्पिटल पहुंचे अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज पूर्व मंत्री एवं सांसद मोहम्मद आज़म खां के स्वास्थ्य के प्रति चिंता करते हुए दिल्ली संसद से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचते ही सीधे मेदांता हाॅस्पिटल गए। अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और लोकसभा सांसद मोहम्मद आजम खां के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
 
उनके साथ राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी भी थे। अखिलेश यादव ने डाक्टरों से मोहम्मद आजम साहब के बेहतर और जल्द इलाज के संदर्भ में परामर्श भी किया। यादव ने कहा कि भाजपा ने मोहम्मद आज़म खां के साथ घोर अन्याय किया है और उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। माननीय न्यायालय पर पूरा भरोसा है। न्यायालय से इंसाफ की उम्मीद है। 
 
भाजपा सरकार जनादेश का अपमान कर रही है। फोन की जासूसी करवाकर लोगों की व्यक्तिगत बातों को सुनना ‘निजता के अधिकार‘ का घोर उल्लंघन है। अगर ये काम भाजपा करवा रही है तो ये दण्डनीय है और अगर भाजपा सरकार ये कहती है कि उसे इसकी जानकारी नहीं है तो ये राष्ट्रीय सुरक्षा पर उसकी नाकामी है। फोन जासूसी एक लोकतांत्रिक अपराध है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव