भाजपा सरकार आपदा के मोर्चे पर भी अन्य मोर्चो की भांति विफल- प्रियंका गांधी

लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना टीके का हर तरफ टोटा है, सरकार के दावों की पोल बंद होते टीकाकरण केंद्र खोल रहे है, संक्रमण के आपदा काल मे भी असत्य के सहारे जनता को लगातार भृमित करने का काम लोगो को भाग्य के भरोसे छोड़ देने वाला है।

उन्होने कहा कि दिसम्बर तक सबको वैक्सीन देने का वादा करने वाली सरकार ने 25 हजार टीकाकरण केंद्र पिछले 7 दिनों में बंद कर दिए है, दिसम्बर तक देशभर में सबके टीकाकरण के लिये 80 से 90 लाख लोगो का टिकाकरण प्रतिदिन होना चाहिये लेकिन सरकार बड़ी बड़ी बात करती है वह संक्रमण के आपदाकाल मे भी सम्वेदनहीनता का ही प्रदर्शन कर रही है लोगो के जीवन की उसे चिंता नाम मात्र की भी नही है। राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि निजी प्रचार के लिये जनता के धन की बर्बादी करने में सरकार पूरी तरह जुटी हुई है।

उन्होने कहा कि एक दिन का इवेंट,करोड़ो का प्रचार, फिर अंधेरी रात की कहावत पूरी तरह से भाजपा सरकार पर चरितार्थ होती है।यह सरकार काम मे विश्वास नही सिर्फ बात करती है, गुमराह करती  है और जनता के दिये जनादेश के साथ विश्वासघात कर रही है। प्रियंका गांधी ने कहा कि जिस तरह जनकल्याण के सभी मोर्चो पर भाजपा सरकार विफल साबित हुई है उसी तरह  आपदा के मोर्चे पर भी पूरी तरह विफल साबित हुई है, उन्होने कहा कि जनता के साथ जिस तरह सरकार का व्यवहार है वह उसकी सम्वेदनहीनता का स्प्ष्ट प्रमाण है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव