मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मिले नेफोवा के पदाधिकारी


ग्रेटर नोएडा वेस्ट की संस्था नेफोवा के पदाधिकारियों ने आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान ग्रेटर नोएडा वेस्ट सहित गौतमबुद्ध नगर में बिल्डरों की मनमानी और सुविधाओं की कमी पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही प्रशासन की कमियों और बुनियादी जरूरतों पर प्राधिकरण-प्रशासन की ढिलाई पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। 

संस्था के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर गौतमबुद्ध नगर के घर ख़रीदारों की समस्या और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ज़रूरतों को पूरा कराने के लिए ज्ञापन दिया। अभिषेक कुमार ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर घर ख़रीदारों की ज्वलंत समस्याओं को उनके संज्ञान में लाया गया। उन्होंने यथाशीघ्र इनके समाधान का आश्वासन दिया है।

आज की मुलाकात में निम्न मुद्दों पर ज्ञापन दिया गया। संस्था ने सीएम योगी से अनुरोध किया कि इन जरूरतों की उपलब्धता को गति प्रदान करवाएं। अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी मुद्दों को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गौर से सुना। उन्होंने सभी समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। सीएम ने कहा है कि वह घर ख़रीदारों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव