यूपी में और तेज होगा कोरोना टीकाकरण, घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग टीम लगाएगी वैक्सीन


लखनऊ उत्तर प्रदेश में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब अभियान चलाकर घर-घर टीकाकरण करने जा रहा है। ये अभियान बुजुर्गों और लाचारों के लिए शुरू किया जा रहा है। ये खासकर उन लोगों के लिए है, जो लोग गंभीर बीमारी के चलते सेंटर पर पहुंच कर टीका लगवाने में असमर्थ हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य के मुताबिक, एक से दो सप्ताह के भीतर प्रदेश में यह सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके लिए बुजुर्ग या शारीरिक रूप से लाचार व्यक्ति को स्वयं या उनके किसी परिजन को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए जाने वाले कंट्रोल रूम को टेलीफोन करना होगा और टीका लगवाने वाले के बारे में विस्तृत जानकारी देनी होगी। यह कंट्रोल रूम जल्द बनाया जाएगा। इसके बाद क्षेत्र के निकटतम टीकाकरण केन्द्र से चिकित्सा दल तय समय पर पहुंचकर जरूरतमंद का टीकाकरण करेगा।

स्वास्थ्य विभाग की माने तो अभी प्रदेश में ऐसे लाखों लोग हैं, जिन्होंने शारीरिक रूप से लाचार होने के कारण टीका नहीं लगवाया। विभाग ने इस संख्या में और इजाफा होने की भी सम्भावना व्यक्त की है, क्योंकि कई ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी पड़ताल अभी बाकी रह गई है। नतीजतन, विभाग ने ऐसे लोगों के लिए डोर-टू-डोर टीकाकरण अभियान चलाकर उनका टीकाकरण करने का सुझाव दिया है। इसी आधार पर सरकार ने इसकी तैयारी करने को कहा है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव