कांग्रेसजन जनता की आवाज बनकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेकेंगे- अजय कुमार लल्लू
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रयागराज में आयोजित दो दिवसीय जोनवार कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह देश व प्रदेश में भय का माहौल है, भारतीय जनता पार्टी जहर बोने का काम कर रही है और लगातार कोरोनाकाल के समय भी पेट्रोल,डीजल व आवश्यक खाद्य वस्तुओं के दाम निरंतर सरकार के द्वारा बढाये जा रहे है जिससे आम आदमी की कमर टूट गई है और लगातार मंहगाई आसमान छूती जा रही है।
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में इस गूंगी बहरी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्यतः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बाजीराव खाड़े व राजेश तिवारी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ललितेशपति त्रिपाठी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव मकशूद खान, देवेन्द्र प्रताप सिंह व सचिव वसीम अंसारी,धर्मेन्द्र निषाद, सरिता पटेल,राहुल राजभर व मुकुन्द तिवारी के साथ प्रयागराज मण्डल पदाधिकारी मौजूद रहे।