01सितंबर को स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती पर विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक सितंबर, 2021 को शाम साढ़े चार (4:30) बजे श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती के अवसर पर 125 रुपये का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभा को भी संबोधित करेंगे। 
 
स्वामी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फोर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) की स्थापना की थी, जिसे आमतौर पर “हरे कृष्ण आंदोलन” के रूप में जाना जाता है। इस्कॉन ने श्रीमद्भगवद् गीता और अन्य वैदिक साहित्य का 89 भाषाओं में अनुवाद किया, जो दुनिया भर में वैदिक साहित्य के प्रसार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

स्वामी ने सौ से अधिक मंदिरों की भी स्थापना की और दुनिया को भक्ति योग का मार्ग दिखाने वाली कई किताबें लिखीं। इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री उपस्थित होंगे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव