डीजल चोरी करने वाले गैंग के 04 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने व उनकी गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी अकबरपुर के कुशल नेतृत्व में थाना गजनेर पुलिस टीम द्वारा आज डीजल चोरी करते समय अभियुक्तगण सचिन सिंह सचान पुत्र रामकुमार सचान निवासी ग्राम कौरारा खुर्द थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद, संदीप कुमार पुत्र ब्रहमचारी सिंह निवासी ग्राम नगलामान सिंह मौजा कौरारा थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद, विवेक कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम सिकैला मजरा औरंगपुर गहदेवा थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात और बबलू उर्फ दीपू पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम कालपी वार्ड न0 09 थाना कालपी जिला जालौन को एचपीसीएल डिपो से निकलने वाले टैंकरो से डीजल चोरी करते हुए ररूआ गांव को जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से पिकप नं0- यू0पी0 92 टी 0205 मे लदी हुई 30 कैने, जिसमें 11 कैनों में 215 लीटर डीजल व दो टुकड़े पाईप तथा 19 कैन खाली बरामद की गयी एवं अभि0 सचिन सिंह सचान के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस व अभि0 संदीप कुमार के कब्जे से 12 बोर नाजायज तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस व अभि0 विवेक कुमार के कब्जे से एक अदद सब्बल बरामद हुई जिससे टैंकर का ढक्कन खोलते थे। पूछताछ में अभि0गण द्वारा बताया गया कि चोरी किया हुआ डीजल बंजारी ताला निवासी कल्लू को 43 रूपये प्रति लीटर की दर से बेचते थे।
उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना गजनेर पर अभियुक्तगण के विरूद्ध निम्न धाराओं में मु0अ0सं0 175/2021 धारा 41/411/413 भादवि वनाम सचिन सिंह सचान आदि 04 नफर, मु0अ0सं0 176/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सचिन सिंह सचान, मु0अ0सं0 177/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम संदीप एवं मु0अ0सं0 178/2021 धारा 401 भादवि बनाम सचिन सिंह सचान आदि 04 नफर पंजीकृत किये गये है। अभि0गणो ने डीजल चोरी कर प्राप्त होने वाली आमदनी से अपने परिवार का भरण पोषण करने की बात स्वीकार की है। उपरोक्त समस्त अभि0गणों को न्यायायिक अभिरक्षा में निरूद्ध कराने हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।