जनपद उन्नाव व मुजफ्फरनगर हेतु रू 04 करोड़ की धनराशि की गयी अवमुक्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में राज्य राजमार्ग योजना के अन्तर्गत जनपद उन्नाव व मुजफ्फरनगर हेतु रू 04 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है।

जनपद उन्नाव में पुरवा मिर्रीकला भगवन्तनगर दूधीकगार मार्ग (राज्य मार्ग संख्या-165) (लम्बाई 55.60 किमी0) के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु रू0 02 करोड़ की धनराशि अवमुक्त एवं जनपद मुजफ्फरनगर में मुजफ्फरनगर शुक्रताल मार्ग (पानीपत खटीमा रा0मा0-12 के चै0 75.500 से 98.400 तक) में पेव्ड शोल्डर के साथ चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य हेतु रू0 02 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गयी है।
 
जारी शासनादेश में प्रमुख अभियन्ता (विकास) को निर्देशित किया गया है कि कार्य सम्पादन के अनुरूप उपयोगिता प्रमाण-पत्र/कार्यों के सम्परीक्षित लेखा निर्धारित समय-सीमा अन्तर्गत शासन को उपलब्ध करा दिया जाय तथा समयान्तर्गत कार्य को पूर्ण किया जाय। केशव प्रसाद मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्याे को समयबद्ध ढंग से पूरा कराया जाए तथा शासनादेश में दिये गये निर्देशों को अक्षरसः अनुपाल सुनिश्चित किया जाय।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव