अन्त्योदय कार्डधारकों को 119756.611 मीट्रिक टन तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 553811.813 मीट्रिक टन खाद्यान्न का वितरण
लखनऊ। प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के
कारण गरीबों और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए सभी राशन कार्डधारकों
को 03 माह (जून, जुलाई व अगस्त) की अवधि तक निःशुल्क राशन वितरित कराया जा
रहा है। इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत
आच्छादित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को द्वितीय चक्र के
वितरण में आगामी 31 अगस्त, 2021 तक खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया
जायेगा।
अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किग्रा0 खाद्यान्न (20 किग्रा0 गेहूँ
और 15 किग्रा0 चावल) तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डों से सम्बद्ध यूनिटों पर
05 किग्रा0 खाद्यान्न प्रति यूनिट (03 किग्रा0 गेहूँ व 02 किग्रा0 चावल)
का वितरण किया जा रहा है। यह जानकारी अपर खाद्य
आयुक्त, अनिल कुमार दुबे ने आज यहां देते हुए बताया कि इस माह के
वितरण में अब तक अन्त्योदय कार्डधारकों को 119756.611 मीट्रिक टन तथा पात्र
गृहस्थी कार्डधारकों को 553811.813 मीट्रिक टन खाद्यान्न का वितरण किया
गया है। इस योजना से हर माह लगभग 188 करोड़ रूपये का व्यय भार राज्य सरकार
पर पड़ रहा है।
दुबे ने बताया कि वितरण की अन्तिम
तिथि 31 अगस्त, 2021 निर्धारित की गयी है, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के
माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल
ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा। उन्हांेने
बताया कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत आवश्यक वस्तुओं का
निर्बाध रूप से वितरण सुनिश्चित कराने के लिए उचित दर दुकानदारों द्वारा
द्वितीय चक्र के वितरण के दौरान भी खाद्यान्न का वितरण का कार्य प्रातःकाल
6ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक किया जा रहा है।