गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 812 लोगों को आज लगाई गई वैक्सीन
लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आज कोविशील्ड की 660 और कोवैक्सीन की 152 कुल 812 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी।
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने कहा कि कल और आज दोनों दिन कोरोना संक्रमित की संख्या लखनऊ में बड़ी है। इसलिए हम लोग सभी से अपील करते हैं कि सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में आकर वैक्सीन लगवा लें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सामाजिक दूरी और मास्क का प्रयोग जरूर करें।
साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि केरल और महाराष्ट्र से आने वाले लोग आरटी पीसीआर चेक जरूर करा लें क्योंकि इस बार कोरोना संक्रमितों में लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं जिससे उसके फैलने की संभावना बनी रहती है। गुरुद्वारा साहब के वैक्सीनेशन सेंटर का प्रबंध सतपाल सिंह मीत, हरविंदर पाल सिंह नीटा कुलदीप सिंह सलूजा के साथ खालसा इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी अध्यापक पूरी तन्मयता के साथ कर रहे हैं।