यूपी में कल से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में माध्यमिक कालेज सोमवार से खुलने जा रहे हैं। कोविड-19 के तहत कालेजों को खोलने की गाइडलाइन जारी की जा चुकी है लेकिन अब तक माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध कालेजों का शैक्षिक कैलेंडर जारी नहीं हो पाया है, जबकि जुलाई माह में ही अनुमानित कैलेंडर जारी करके विभाग ने संयुक्त मंडलीय शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षकों से सुझाव मांगा था, ताकि उसी के अनुरूप बदलाव किया जा सके।
मंडल व जिले के अफसर सुझाव भेज चुके हैं, उन्हें भी कैलेंडर का इंतजार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9वीं से ऊपर तक के कालेजों को खोलने की अनुमति दी, उसका अनुपालन करते हुए अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने दो अगस्त को ही विस्तृत निर्देश जारी किए। उन्होंने लिखा कि कालेज दो पालियों आठ से 12 व 12.30 से 4.30 बजे तक खुलेंगे और हर कक्षा के बच्चों को 50-50 प्रतिशत दोनों पालियों में बुलाया जाए, ताकि शारीरिक दूरी बनी रहे। कालेज खुलने से पहले, हर पाली के बाद और हर शनिवार को सैनिटाइजेशन अनिवार्य किया गया था। कालेज खोलने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं लेकिन, अभी तक शैक्षिक कैलेंडर जारी नहीं हुआ है। इससे पठन-पाठन में समस्या आएगी, साथ ही मासिक टेस्ट जैसे कई नियमों को अनुपालन नहीं हो सकेगा।
माध्यमिक विभाग ने इस वर्ष का पाठ्यक्रम भी घोषित नहीं किया है, ज्ञात हो कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती की थी, अफसरों का कहना है कि कोरोना संक्रमण का प्रभाव इस वर्ष भी है, इसलिए पाठ्यक्रम पिछले वर्ष की तरह 70 प्रतिशत ही रहने के आसार हैं लेकिन, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अधिकृत तौर पर पाठ्यक्रम घोषित नहीं किया है। जबकि आनलाइन पढ़ाई गर्मी की छुट्टियों से चल रही है। कहा जा रहा है कि विभाग जल्द ही शैक्षिक कैलेंडर व पाठ्यक्रम जारी करेगा।