अफगानिस्‍तान में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के कारण नागरिकों को केवल ई-वीजा पर भारत यात्रा करना अनिवार्य

अफगानिस्‍तान में मौजूदा सुरक्षा स्थिति और ई-आपातकालीन एक्‍स-विविध वीजा के जरिए वीजा प्रक्रिया को सुव्‍यवस्थित करने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि अब से सभी अफगा‍निस्तान के नागरिकों को केवल ई-वीजा पर ही भारत की यात्रा करनी है।

कुछ अफगानिस्तान के नागरिकों के पासपोर्ट गुम होने की रिपोर्टों को ध्‍यान में रखते हुए जिन सभी अफगानिस्तान नागरिकों को पहले वीजा जारी किए गए थे, लेकिन जो अब भारत में नहीं हैं, उनके वीजा अब तत्‍काल प्रभाव से अमान्‍य है। भारत की यात्रा करने के इच्‍छुक अफगानिस्तान नागरिक ई-वीजा के लिए www.indianvisaonline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव