पिछड़ावर्ग व दलितों के साथ अन्याय किया है योगी सरकार ने- अजय कुमार लल्लू
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सहायक अध्यापक भर्ती में पिछड़े वर्ग के साथ हुए अन्याय के विरुद्ध न्याय की मांग पर समर्थन देने के लिये आंदोलनकारियो के मध्य ईको गार्डेन पहुचे। आंदोलनकारियों के साथ हुए अन्याय पर विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि सहायक अध्यापक भर्ती में पिछड़ा वर्ग का अधिकार हड़पने की साजिशकर्ता योगी सरकार है।
इस अन्याय व अधिकार हड़पने वाली योगी सरकार विरुद्ध पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के न्यायपूर्ण आंदोलन साथ कांग्रेस खड़ी है। उन्होने कहा कि अन्यायपूर्ण मानसिकता के साथ काम कर रही योगी सरकार ने सहायक शिक्षक भर्ती में अपारदर्शितापूर्ण कृत्य कर पिछड़े वर्ग के संवैधानिक अधिकार को हड़पने में कोई हिचक नही दिखायी इस सरकार के लिये नियम कायदे संविधान का कोई महत्व नही रह गया, यह क्रूरता दमन और झूठे आंकड़े के बल पर सरकार संचालित करते हुए सरकारी धन का दुरुपयोग अपनी झूठी छवि को चमकाने का असफल प्रयास पीआर के बल मात्र पर कर रही है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब पिछड़ा वर्ग आयोग ने पिछड़े वर्ग के कोटे को हड़पने की साजिश की पुष्टि कर सरकार को अपनी रिपोर्ट दे दी, उसके बाद भी यह सरकार अपने कृत्यों को छुपाने के लिये झूठ पर पर्दा डालने के लिये रिपोर्ट को ही असत्य बताकर सबको गुमराह करने का प्रयास कर रही है।
सरकार के इस अन्याय के विरुद्ध कांग्रेस सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों के न्याय के लिये किये जा रहे संघर्ष में काँग्रेस साथ खड़ी है उन्हें समर्थन करती है। लल्लू ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह पिछड़ावर्ग व दलित वर्ग के साथ अपने शासनकाल में निरन्तर अन्याय कर उन्हें प्रताड़ित कर उनकी आवाज को दबाने के लिये उनके अधिकारों को हड़प रही है, यह सरकार प्रदेश के युवाओं बेरोजगारों के साथ दमनचक्र चलाकर उन्हें शोषित, वंचित बनाये रखने का गैर संवैधानिक कृत्य कर रही है जिसे कांग्रेस बर्दास्त नही करेगी और योगी सरकार के हर अन्याय के विरुद्ध पीड़ितों के साथ न्याय के संघर्ष में साथ खड़ी है उंन्होने योगी सरकार से कहा कि वह पिछडो के साथ न्याय करे।प्रदेश अध्यक्ष ने अंत में कहा कि यह सरकार आकंठ घोटालों में डूबी हुई है, जहां कैग की रिपोर्ट में कई विभागों में हजारों करोड़ के घोटाले उजागर हुए है। जनता की मेहनत के हजारों करोड़ घोटालों की भेट चढ़ गये, मंहगाई चरमोत्कर्ष पर है, अपराध में उत्तर प्रदेश अलग स्थान बनाएं हुए है। इन सारी घटनाओं पर ध्यान देने के बजाए समाज के कमजोर वर्ग की आवाज दबाना सरकार का मुख्य कार्य हो गया है।