आजादी का अमृत महोत्सव- वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, बाँदा औऱ बरेली में हुुये कार्यक्रम
सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देश भर में दिनांक 23 से 29
अगस्त तक ‘’आजादी का अमृत महोत्सव आइकोनिक सप्ताह’’ के रूप में मनाया जा
रहा है। इसी कड़ी में प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, लखनऊ व इसके अंतर्गत
क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो (एफओबी) द्वारा भी जनसंपर्क अभियानों व विशेष
जनजागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से भी आजादी से जुड़े ज्ञात व अज्ञात
स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है।
आज विशेष
जनजागरूकता/जनसंपर्क कार्यक्रमों के अंतर्गत क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो,
गोरखपुर के द्वारा माँ गंगदेई इंटर कॉलेज, शंकर पुर, विकासखंड बेल घाट,
गोरखपुर में; क्षेत्रीय लोक संपर्क कार्यालय आजमगढ़ द्वारा ग्राम सचिवालय
भवन ग्राम समेदा, ब्लाक सठियांव जनपद आजमगढ़ में तथा प्रादेशिक लोक संपर्क
ब्यूरो, लखनऊ द्वारा ग्राम हिन्दू खेड़ा, कटी बगिया, सरोजनीनगर, लखनऊ में
विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों के दौरान संगोष्ठी,
सामूहिक चर्चा, पोस्टर, पम्फलेट वितरण, प्रचार साहित्य वितरण द्वारा
उपस्थित लोगों को आजादी के महत्व को समझाते हुए बताया गया की हम सभी को
अपने स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान व कृतज्ञता दर्शानी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान लोगों का उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से प्रश्नोत्तरी
प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार
देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रमों में विभाग के पंजीकृत दलों द्वारा
देशभक्ति व संदेशमूलक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इसके
अतिरिक्त क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, बाँदा,
बरेली द्वारा जनसंपर्क अभियान के दौरान स्वतंत्र संग्राम सेनानियों के
परिवारों से संपर्क करने के अतिरिक्त आजादी से संबंधित पोस्टर, पम्फलेट का
वितरण किया गया, बैनर चस्पा किये गया, स्वतंत्रता संग्राम पर चित्र
प्रदर्शनी प्रदर्शित की गई; मौखिक व सामूहिक संदेश के माध्यम से लोगों को
आजादी का अमृत महोत्सव पर जानकारी दी जा रही है।