कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बांटा गया भोजन एवं प्रसाद
लखनऊ। आज दिनांक 30/08/2021 को जन समाज सेवा संस्था द्वारा शहीद भगत सिंह चौक चारबाग लखनऊ में सभी राहगीरों के लिए लंगर एवं मीठा मिष्ठान वितरित किया गया।
जन समाज सेवा संस्था के अध्यक्ष सरदार रनजीत सिंह ने कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हम सबको एक गुलदस्ते में अनेकों फूलों की तरह बांधकर रखते हैं। यह त्योहार हम सबको इन्हें बहुत उत्साह पूर्वक बनाना चाहिए जिससे आज की नई पीढ़ी हमारी पुरानी परंपराओं को समझे और अपने धर्म के बारे में जाने।
संस्था के महामंत्री सरदार विरेंदर सिह प्रधानाचार्य खालसा इंटर कॉलेज, लखनऊ जिन्होंने सुंदर-सुंदर झांकियां बनाई और बनवाई है। उनका भी धन्यवाद किया क्योंकि झांकियों द्वारा श्रीकृष्ण लीला की जानकारी भी लोगों को मिलती है। इस कार्यक्रम में सरदार अनेक सिंह, निरंजन सिंह, जौहरी सुनील अग्रवाल, मनरीत सिंह, कुलदीप सिंह, किशन सिंह, सतविंदर सिंह उपस्थित रहे।