रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास
लखनऊ। लखनऊ के सांसद एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार 31 अगस्त को लखनऊ पहुंच रहे हैं। लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया की रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 31 अगस्त को प्रातः 11:45 बजे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे उसके बाद वहां से चौक के लिए प्रस्थान करेंगे।
12:30 बजे ज्योतिबा फुले मल्टी लेवल पार्किंग, चौक में विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। अपराह्न 01:30 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर 1:55 पर सिटी मांटेसरी स्कूल गोमती नगर विस्तार पहुंच कर श्रद्धेय पूर्व राज्यपाल राजस्थान एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान करेंगे।अपराह्न 02:45 बजे वहां से सीधे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और अपराहन 03:15 बजे दिल्ली के लिए रवाना हों जाएंगे।