कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे भाजपा प्रदेश के सभी मण्डल

 

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी मण्डलों में कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कल्याण सिंह गांव, गरीब, किसान के नेता थे। बाबूजी सदैव प.दीनदयाल उपाध्याय द्वारा प्रशस्त अन्त्योदय पथ के अनुगामी रहे। उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह जन नेता थे, उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ ही विभिन्न संगठनात्मक दायित्वों व सार्वजनिक जीवन में गांव, गरीब, किसान, दलित, पिछडों सहित सभी वर्गों के लिए काम भी किया और उनसे सदैव जुडे़ भी रहे।

उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता नेता पदाधिकारियों के साथ ही आम जनमानस भी बाबूजी के जाने से दुःखी है। सिंह ने कहा कि पार्टी प्रदेश के सभी 1918 मण्डलों में 31 अगस्त को श्रद्धेय कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि सभाओं में कृतज्ञ श्रद्धासुमन अर्पण करेगी। इसके साथ ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ में श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के पदाधिकारी, नेता, जनप्रतिनिधि, मंत्री, कार्यकर्ता तथा आम जनमानस बाबू जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव