स्वतंत्रता दिवस पर होगा गुरमत चेतना समागम

लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या और 15 अगस्त को सुबह और शाम दो दिवसीय गुरमत चेतना समागम दशमेश सेवा सोसाइटी अपने सालाना कार्यक्रम के रूप में मनाएगी। यह जानकारी सोसाइटी के मुख्य सेवादार इंदरजीत सिंह ने दी।

श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि 14 और 15 अगस्त को दशमेश सेवा सोसायटी हर साल गुरुद्वारा साहब में गुरमत चेतना समागम मनाती है जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्थे और प्रचारक गुरबाणी कीर्तन और कथा के माध्यम से अपने गौरवमई इतिहास से युवा पीढ़ी को अवगत कराते हैं और देश कौम की सेवा के लिए प्रेरणा देते हैं। कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि 14 अगस्त रात के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद और 15 अगस्त के रात के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद गुरु का लंगर संगतो में वितरित किया जाएगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव