स्वतंत्रता दिवस पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की टुकडी ने की भव्य परेड

लखनऊ स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर किष्चियन कालेज ग्राउण्ड मेें उत्तर प्रदेष राज्य स्तर की परेड आयोजित की गई। परेड मे अद्वसैनिक बल, पुलिस, पी00सी0 एवं होमगार्डस की टुकड़ियां शामिल हुई। परेड गोपालगंज क्रिष्चियन कालेज ग्राउण्ड से कैसरबाग बस अड्डे से कलेक्ट्रेट से होते हुए स्वास्थय भवन तिराहे से शहीद स्मारक पहुॅची।
 
उक्त परेड में मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर, लखनऊ थे। परेड में भा0ति0सी0 पुलिस बल के कन्टीजेंट द्वारा भव्य मार्च-पास्ट किया गया तथा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के पाइप बैण्ड द्वारा मधुर धुन बिखेरने से माहौल और भी सुहाना हो गया। कमिश्नर लखनऊ द्वारा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के मार्च-पास्ट तथा बैण्ड प्रदर्शन की काफी प्रशंसा की गई। उक्त आयोजन में प्रशासन लखनऊ, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के कमांडेन्ट प्रमेन्द्र सिंह, उप सेनानी प्रवीण कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव