सिविल अस्पताल के सामने अवैध रूप से निर्मित दुकान की गई ध्वस्त
लखनऊ। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा लखनऊ शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही जारी रखने के निर्देशों के क्रम में आज दयाशंकर द्वारा गोयल प्लाजा के बगल में, श्यामा मुखर्जी अस्पताल के सामने निर्मित की गई दुकान को ध्वस्त किया गया।
प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता, जोन-6 (प्रवर्तन)-कमलजीत सिंह द्वारा बताया गया कि दयाशंकर द्वारा अवैध रूप से 20X30 फिट की एक दुकान का निर्माण श्यामा मुखर्जी अस्पताल के सामने, गोयल मार्केट के बगल में किया गया था। अवैध निर्माण किये जाने पर प्राधिकरण के विहित न्यायालय में वाद संख्या 430/2018 योजित था। योजित वाद में विहित प्राधिकारी द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे।
उपरोक्त आदेशांे का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु विहित अधिकारी-अमित राठौर के निर्देशों के क्रम में आज उक्त दुकान के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही क्षेत्रीय अवर अभियन्ताओं सुशील वर्मा व अजय महिन्द्रा तथा प्राधिकरण एवं क्षेत्रीय पुलिस बल के सहयोग से की गई।