बाबूजी ने राम मंदिर के लिए छोड़ दी सत्ता परंतु कारसेवकों पर नहीं चलाई गोली- उपमुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एक ट्वीट में कहा कि- राम भक्त स्वर्गीय #kalyansinghji बाबूजी के नाम लोक निर्माण विभाग अयोध्या अलीगढ़, एटा, बुलंदशहर प्रयागराज में एक एक मार्ग के नाम होगा। बाबूजी ने राम मंदिर के लिए सत्ता छोड़ दी परंतु कारसेवकों पर गोली नहीं चलाई !! अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश !!