उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने देश के शहीदों को समर्पित "तिरंगा यात्रा" को रवाना किया

लखनऊ उ0प्र0 के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज ऐशबाग से जेपीएस वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा देश के शहीदों को समर्पित अभियान "तिरंगा यात्रा" को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष तिरंगा यात्रा प्रतीकात्मक रूप से निकली गई।यह तिरंगा यात्रा कई क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि इस वर्ष 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।

उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आर्थिक समृद्धि के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है। युवाओं को रोज़गार मिले और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले इसके लिए सरकार तेजी से कार्य कर रही है। उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि लोग अमन और शांति के साथ रहें, क्षेत्रवाद, जातिवाद और संप्रदायवाद से ऊपर उठकर कर आपस में मिलकर एक साथ रहें तथा देश एवं प्रदेश के विकास में सहयोगी बनें। उन्होंने कहा कि सब लोग मिलकर आपसी समन्वय और सौहार्द के साथ काम करें।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव