लूटे गए एंड्रायड फोन के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

अमेठी अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज व.उ.नि. मिथिलेश कुमार सिंह ने चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार तीन अभियुक्तों को पेडारिया मोड़ के पास समय करीब 06:45 प्रात: गिरफ्तार किया।

अभियुक्तों के नाम है- राम अवस्थी पुत्र सन्तोष अवस्थी नि0 कस्बा शिवरतनंगज, शिवेन्द्र सिंह उर्फ शीबू पुत्र कुंवर बहादुर सिंह नि0 ग्राम पिण्डारा और सौरभ अवस्थी पुत्र शैलेन्द्र अवस्थी नि0 कस्बा और ये सभी थाना शिवरतनगंज, जिला अमेठी के निवासी है। अभियुक्त राम अवस्थी के कब्जे से लूट का 02 एन्ड्राइड मोबाइल फोन, अभियुक्त शिवेन्द्र सिंह उर्फ शीबू के कब्जे से लूट का 01 एन्ड्रायड फोन, सौरभ अवस्थी के कब्जे से 01 लूट का मोबाइल फोन बरामद हुआ।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि OPPO मोबाइल फोन को उन तीनों ने इसी मोटरसाइकिल से 10 दिन पहले हैदरगढ़ मार्ग पर कुकहा रामपुर मोड़ के पास से एक व्यक्ति से छीन लिया था। इसी तरह अन्य मोबाइल फोन भी इन लोगों ने इसी मोटरसाइकिल से भिन्न-भिन्न स्थानों व व्यक्तियों से छीन लिये थे। अब थाना शिवरतनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ उ.नि. मिथिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जिस पुलिस टीम ने एंड्रायड फोन की लूट करने वाले अभियुक्तों को पकड़ा उनमें उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 देवेन्द्र बहादुर सिंह, हे0का0 राजेश यादव ,हे0का0 राजेश मौर्या, का0 राजबहादुर इत्यादि थे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव