40 लंबित केस पर कल से होगी SC में सुनवाई
सुप्रीम
कोर्ट और देश के विभिन्न हाईकोर्ट से मौत की सजा मिलने के बाद बचाव की
गुहार लगाने पहुंचे 40 मामलों पर उच्चतम न्यायालय कल से सुनवाई करेगा। लॉकडाउन के दौरान ये मामले लंबित पड़े थे। अब सुप्रीम कोर्ट की 3 जजों की
बेंच इन पर एक साथ सुनवाई करेगी।
इन
40 मामलों में सुप्रीम कोर्ट से ही मौत की सजा के आदेश के खिलाफ चार
पुनर्विचार याचिकाएं भी शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री में दर्ज
रिकॉर्ड के मुताबिक फांसी की सजा के फैसले को चुनौती देने वाली इन 40
याचिकाओं में से अन्य राज्यों सहित 14 मामले मध्य प्रदेश के हैं जिनमे 5
महाराष्ट्र, 2 उत्तराखंड व अन्य से भी शामिल है।