भाजपा के 4.5 वर्ष' का विज्ञापन व दावे हवा-हवाई- मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने एक ट्वीट में कहा कि- यू.पी. भाजपा सरकार द्वारा 'बदलाव के 4.5 वर्ष' का विज्ञापन व दावे अधिकांश हवा-हवाई व जमीनी हकीकत से बहुत दूर। इनकी कथनी व करनी में अन्तर होने के कारण ख़ासकर यहाँ की बढ़ती ग़रीबी, बेरोज़गारी व महंगाई आदि से जनता की बदहाली जग-ज़ाहिर।