48 बाढ़ पम्पिंग स्टेशन अपनी पूरी क्षमता पर चलाने के नगर आयुक्त ने दिए निर्देश



लखनऊ : रात भर बारिश के कारण शहर के कई क्षेत्रों में जल भराव हो गया है। इसके दृष्टिगत नगर आयुक्त लखनऊ ने सभी 48 बाढ़ पम्पिंग स्टेशन अपनी पूरी क्षमता पर चलाने का निर्देश दिया है। कुकरैल में बेकफ़्लो होने के चलते सिंचाई विभाग से समन्वय करके गोमती बराज का गेट खुलवा दिया गया है ताकि तत्काल जल निकासी हो जाये। जल भराव के स्थलों पर अस्थायी पम्पिंग, पम्पसेट लगाकर किया जा रहा है। नगर आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों, जलकल विभाग के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील होकर निरीक्षण किया जा रहा है एवं जल निकासी का प्रबंधन किया जा रहा है ।उद्यान विभाग द्वारा जहां जहां पेड़ गिर गए हैं उनको हटाया जा रहा है एवं रास्ते क्लियर किये जा रहे हैं।



Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव