गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 725 लोगों को लगाई गई वैक्सीन
लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में बुधवार को 725 लोगों को वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगाया गया, इसमें कोविशीलड और कोवैकसीन दोनों शामिल हैं। यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी।
लखनऊ
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह ने बताया कि
पिछले 03 दिन में 1700 डोज वैक्सीन गुरुद्वारा नाका हिंडोला में लगाई जा
चुकी है। इसमें दोनों वैक्सीन की दोनों डोज शामिल हैं उत्तर प्रदेश सरकार
द्वारा काफी समय से वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। अतः अब दूसरी डोज लगवाने
वाले काफी संख्या में आ रहे हैं और गुरुद्वारा साहब मैं उनको वैक्सीन
सुविधाजनक ढंग से लगाई जा रही है। गुरुद्वारा साहब के
वैक्सीनेशन सेंटर में आगंतुकों की सुविधा और सहूलियत का पूरा ध्यान रखा
जाता है तथा चाय के साथ ही दोपहर के समय सभी को लंगर भी खिलाया जाता है।