गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 815 लोगों को आज लगाई गई वैक्सीन
लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आज 18 वर्ष से अधिक
आयु के 815 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें कोवीशीलड का पहला और दूसरा डोज
तथा कोवैक्सीन का दूसरा डोज शामिल है यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल
सिंह मीत ने दी।
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के
अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने कहा कि गुरुद्वारा साहब में रोजाना
कोवीशीलड आ रही है जिसका पहला और दूसरा डोज रोजाना लगाया जाता है तथा
कोवैक्सीन का दूसरा डोज ही लगाया जाता है।
आजकल गुरुद्वारा साहब ने महिलाएं
बहुत ज्यादा गिनती में वैक्सीन लगवाने आ रही हैं। यह उनकी जागरूकता का
परिचायक है। गुरुद्वारा साहब के वैक्सीनेशन सेंटर में
प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी लगातार जन सेवा में तत्पर रहते हैं तथा सभी का
मार्गदर्शन करते हुए वैक्सीन लगवाने में उनकी सहायता करते हैं ताकि
वैक्सीन लगवाने आने वाले लोगों को कोई असुविधा ना हो।