भाजपा विपक्षी दलों के दांत खट्टे करेंगे विनय प्रताप सिंह
सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी नगर दो के कार्यकर्ताओ द्धारा स्थानीय तरीनपुर कार्यालय पर कार्यकर्ता सम्म्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में लखनऊ से पधारे विधान सभा प्रभारी विनय प्रताप सिंह व अन्य अतिथि में क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा उपस्थित रहे। सम्मलेन के प्रारम्भ में नगर अध्यक्ष प्रकाश सिंह व महामंत्री अनीत मिश्रा ने सभी अतिथियों को बुके भेट करके स्वागत किया।
ततपश्चात विधान सभा प्रभारी सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओ का परिचय प्राप्त करते हुए उनके द्धारा किये गए बूथ स्तरीय कार्यो की समीक्षा की। सम्मलेन में उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए विधान सभा प्रभारी विनय प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जिसके कार्यकर्ता संस्कारवान व अनुशासित होते हैं। साथ ही राष्ट्रवादी विचारधारा इनके रग रग में प्रवाहित रहती है। आने वाले विधान सभा के चुनाव में भाजपा के कार्यकर्ता अनुशासित सिपाही की तरह कार्य करके विपक्षी दलों के दांत खट्टे करेंगे।
वही क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार द्धारा जन हित में किये गए कार्यो को बताए बीते सालो में मोदी के मिशन ने कई अहम मुकाम हासिल किए। स्वच्छ भारत मिशन, सबको आवास और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में तेजी से काम हुआ है। खुले में शौच से मुक्ति मिशन भी काम और जागरुकता दोनों स्तर पर काफी सफल रहा है।