लखनऊ व्यापार मंडल ने गुरुद्वारा नाका हिंडोला की वैक्सीनेशन टीम को किया सम्मानित

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में चलने वाले ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला के वैक्सीनेशन के 105 दिन और 60 हज़ार डोज पूरा होने पर लखनऊ व्यापार मंडल ने वैक्सीनेशन टीम और प्रबंधक कमेटी को किया सम्मानित। यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी।
 
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान निरंतर गुरुद्वारों ने राशन, लंगर, ऑक्सीजन आदि की सेवा की है और लॉक डाउन के बाद से जब वैक्सीन लगना प्रारंभ हुई तो ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला प्रदेश का ऐसा पहला धार्मिक स्थान था जहां पर वैक्सीन लगाने की सेवा प्रारंभ हुई और आज 105 दिन पूरा होने पर हमने गुरुद्वारा साहब में 60000 से ज्यादा डोज वैक्सीन के लगाए हैं और लखनऊ के सभी गुरुद्वारों की बात की जाए तो लगभग डेढ़ लाख वैक्सीन के डोज हम लगा चुके हैं यह इस महामारी के दौरान बेमिसाल सेवा है। लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि सिख समाज ने हमेशा ही आगे बढ़कर देश सेवा और देश के प्रति कुर्बानियों की मिसाल पेश की है जो हम सब जानते भी हैं और इतिहास में पढ़ते हुए आए हैं और इस समय वैक्सीनेशन की सेवा करके ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला की प्रबंधक टीम ने सेवा का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है।
 
  
लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने सम्मान समारोह में बोलते हुए कहा कि गुरुद्वारा साहब की प्रबंधक कमेटी ने 14 जून को उस समय वैक्सीनेशन की सेवा प्रारंभ की थी जब लोग कोरोना की दूसरी लहर से बहुत भयभीत थे तब लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आगे बढ़कर वैक्सीन लगाने की सेवा प्रारंभ की और लगातार सेवा करते हुए वह उदाहरण प्रस्तुत किया है जो उत्तर प्रदेश में कहीं भी देखने को नहीं मिलता आज शायद किसी भी धार्मिक स्थल में से सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन की डोज ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में लगाई गई हैइस महान सेवा को देखते हुए लखनऊ व्यापार मंडल ने वैक्सीनेशन की मेडिकल टीम और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सम्मानित करने का निर्णय लिया और हम सब पूरी वैक्सीनेशन टीम को सम्मानित करके गर्व का अनुभव कर रहे हैं।
 
इस अवसर पर अनिल वर्मानी, राजेंद्र सिंह दुआ राकेश छाबड़ा पम्मी नवीन अरोड़ा पवन मनोचा उमेश कुमार कुश मिश्रा विशाल अग्रवाल हरविंदर पाल सिंह नीटा कुलदीप सिंह सलूजा अभिषेक खरे अनु मिश्रा सहित व्यापार मंडल के अनेक पदाधिकारी और प्रबंधक कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव