राधा कृष्ण के साथ भक्तों ने खेली फूलों की होली

लखनऊ। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अंतिम दिन अमीनाबाद रोड न्यू गणेशगंज में भगवान कृष्ण की छठी धूमधाम के साथ मनाई गई। छठ उत्सव पर मित्तल परिवार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राधा कृष्ण स्वरूपों के साथ भक्तों ने जमकर रंग-बिरंगे फूलों की होली खेलकर प्रेम रस की गंगा में गोते लगाते दिखे। इस मौके पर संयोजक अनुपम मित्तल ने बताया कि डिजिटल मूविंग झांकियों में निधिवन में झूला झूलते राधा कृष्ण, बृजवासियों तथा गायों को मेघों के देवता इन्द्र के क्रोध से बचाने के लिए स्वयं कृष्ण ने एक उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाया।
 
सीना चीरते हनुमानजी के हदय में प्रभु श्रीराम एवं सीता की अलौंकिक छवि दर्शन, बीस फिट ऊंचा शिवलिंग, बंदर नचाता मदारी, नीले घोड़े पर सवार खाटू श्याम प्रभु और मुंह से आग निकालने वाला ड्रैगन की जीवंत दर्शन देने वाली झाकियों को लाइट एण्ड साउड इफेक्ट के माध्यम से एवं नाका चौराहा पर मुख्य द्वार को रंग-बिरंगी एलईडी पैनेलों की रोशनी से सुन्दर-सुन्दर आकृतियों को उकेरते हुए प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर भीड़ को रोकने के अलावा मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था थी। कार्यक्रम के अंत सभी भक्तों को भगवान लगा हुआ भोग प्रसाद रूप में वितरित किया गया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव