गुरूद्वारा नाका हिंडोला में "निशुल्क मेडिकल कैम्प" का किया जायेगा आयोजन
लखनऊ। श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी के सालाना कार्यक्रम के उपलक्ष में दिनांक 02-10-2021 को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक श्री गुरूसिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला लखनऊ में एक निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
इस निःशुल्क मेडिकल कैम्प की जानकारी देते हुए लखनऊ गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स0 राजेन्द्र सिंह बग्गा ने बताया कि इस मेडिकल कैम्प में वरिष्ठ डाक्टरों की टीम जिसमें डाक्टर पूजा धौंन एम.डी. (रिहयुमाटोलोजि), डाक्टर रिशी द्विवेदी एम.अस.-एफ.एन.एस. (आर्थो एवं स्पाइन), डाक्टर पियूष ठाकुर एम.डी.(गैस्ट्रो), डाक्टर आशीष जायसवाल एम. डी.(फिजीशियन एवं पुलमोनरी मेडिसिन), डाक्टर कानुप्रिया एम.एस. (गाइना), डाक्टर प्रतीक राय एम. एस.(ई.एन.टी.) की देखरेख में मरीजों की निशुल्क जाँच की जायेगी। आप से अनुरोध है कि इस समाचार को अपने सम्मानित समाचार पत्र में उचित स्थान दें एवं अपने छायाकार को भेजने की कृपा करें।