पँचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में 'आप' करेगी पंचायत सदस्यों और प्रधानों का सम्मान- सभाजीत सिंह

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के बैनर तले विजयी 83 पंचायत सदस्य 300 ग्राम प्रधानों का पार्टी की ओर से सम्मान किया जाएगा इसके लिए 5 सितंबर को लखनऊ में गांधी भवन प्रेक्षागृह में पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में सभी को बुलाया गया है। पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल के नेतृत्व में किया जाएगा और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह होंगे।
 
कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं कैसे दूर होगी इस पर चर्चा पर चर्चा होगी। सभाजीत सिंह ने किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी सदन से लेकर चौपाल तक किसानों के आंदोलन के समर्थन में खड़ी है। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने के अधिकार को लेकर हर किसान के मन में असंतोष है। जो किसान खेतों में व्यस्त हैं, वो भी सरकार की नीतियों से परेशान हैं। ऐसी हर पीड़ा को आम आदमी पार्टी के पंचायत प्रकोष्ठ का गांव की समस्या पर सम्मेलन में मंच मिलेगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव