सीएम योगी ने भारतेंदु हरिश्चन्द्र की प्रतिमा का अनावरण किया

लखनऊ देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम की संख्या को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज भारत नाट्य अकादमी मैं आधुनिक हिंदी खड़ी बोली के जनक भारतेंदु हरिश्चंद्र की प्रतिमा का अनावरण किया।

प्रतिमा अनावरण के दौरान भारतेंदु नाट्य अकादमी में प्रतिमा कार्यक्रम में पिक्चर गैलरी का भी आयोजन किया किया गया जिसमें मुख्यमंत्री योगी ने संबोधन करते हुए कहा कि शताब्दी वर्ष पूर्व भारत में राष्ट्रवाद को महसूस किया और हिंदी भाषा में अपना प्रभाव पैदा कर दिया। प्रतिमा आवरण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमंत्री दिनेश शर्मा कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक मंत्री नीलकंठ तिवारी समेत मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी के लिए प्रखर राष्ट्रवाद की जरूरत थी जिसके लिए भारतेंदु हरिश्चंद्र ने कार्य किया आज से एक शताब्दी वर्ष पूर्व हरी चंद जी ने राष्ट्रवाद को महसूस कर लिया था और भाषा में उसका प्रभाव पैदा किया है इसके बाद भारत गुलामी की जंजीरों को तोड़ने में कामयाब रहा उनकी कृतियों और उनके नाटकों में यह देखने को मिलता है उन्होंने आगे कहा कि मैं भारतेंदु नाट्य अकादमी के लोगों को बधाई देता हूं कि यह एक अच्छा कार हुआ भवन तो बन गया था लेकिन यह कार आवश्यक था उस महापुरुष के प्रति उत्तर प्रदेश की शासन की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव