जीएलआरए इंडिया द्वारा जरूरतमंद को कोविड- राहत राशन किट वितरण किया गया
सीतापुर। लायंस, बी एम जेड व लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन के सहयोग से प्रोजेक्ट
वाश माय आईज के अंतर्गत जीएलआरए इंडिया (जर्मन लेप्रोसी एंड टीबी रिलीफ
एसोसिएशन) लायंस क्लब सीतापुर के साथ मिलकर ब्लॉक परसेंडी व खैराबाद के
विभिन्न गांवों के 600 जरूरतमंद फाइलेरिया, कुष्ठ रोगी, मोतियाबिंद,
कैंसर व दिव्यांग व्यक्तियों को कोविड- राहत राशन किट का वितरण किया।
साथ
ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने व कोविड- वैक्सीनेशन कराने हेतु सभी
को जागरूक किया कोविड- राहत किट पाकर सभी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ आई
सभी ने जीएलआरए इंडिया व लायंस क्लब को धन्यवाद व्यक्त किया प्रीति ने
बताया कि वह जन्म से दिव्यांग हैं उनके माता-पिता नहीं है आर्थिक समस्याओं
का सामना कर रही हैं जीएलआरए इंडिया की मदद से प्रीति, विजय मिश्रा,
प्रेम शंकर स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग कर रहे है कोविड-राहत राशन किट
प्राप्त करके जीएलआरए इंडिया का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया।
उपरोक्त कार्यक्रम में जीएलआरए इंडिया के जिला समन्वयक संतोष कुमार सक्सेना काउंसलर प्रतिभा मिश्रा, आदित्य प्रकाश दीक्षित, राजेंद्र प्रताप सिंह, सुरभि गुप्ता, ग्राम प्रधान विमला देवी, आदर्श कुमार व लायंस क्लब सीतापुर टीम आदि उपस्थित रहे।