उफ्फ जनता के विश्वास के साथ ये धोखा

लखनऊ सोशल मीडिया पर वायरल हुई जनता के विश्वास को आघात पहुचाने वाले वीडियो ने बाजार में बिकने वाली खाद्य वस्तुओं की शुद्धता पर सवालिया निशान लगा दिए है। वायरल वीडियो किस शहर की किस बेकरी का है इसकी पुष्टि हम नही कर रहे है लेकिन वीडियो में दिख रहे बेकरी कर्मचारियों की इस विश्वासघात वाली हरकत ने बाजार में पैक बिकने वाले खाद्य पदार्थो की शुद्धता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।
 
 
वायरल वीडियो में दिख रहे बेकरी कर्मचारी चाय के साथ खाए जाने वाले पापे को न सिर्फ अपने पैरों से रौंद रहे है बल्कि अपनी ज़बान से चाट कर और थूक लगाने के बाद उन्हें प्लास्टिक के पैकेट में पैक कर रहे है। ये वीडियो जनता के साथ विश्वासघात किए जाने की सच्चाई बयान कर रहा है। जांच एजेंसियों को इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच करनी चाहिए ताकि अगर ये वीडियो सत्य पर आधारित है तो जनता के साथ धोखा करने वालो को सज़ा मिल सके और ऐसे लापरवाह बेकरी मालिक को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए जो ऐसे धोखेबाज कर्मचारियों से खाने की वस्तुओं को गंदा कर पैक करवा रहा है।

सूत्रों के अनुसार वायरल वीडियो लखनऊ के कैसरबाग इलाके का बताया जा रहा है लेकिन हम (खबरों का आंकलन) इस वायरल वीडियो की सत्यता और स्थान की पुष्टि नही करते है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव