ऐत‍िहास‍िक होगी आप की अयोध्‍या में होने वाली त‍िरंगा यात्रा- सभाजीत स‍िंह

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह ने दावा क‍िया क‍ि अयोध्‍या में 14 स‍ितंबर को होने जा रही त‍िरंगा यात्रा ऐत‍िहास‍िक होगी। इससे पहले आगरा और नोएडा में द‍िल्‍ली के ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोद‍िया और प्रदेश प्रभारी संजय स‍िंह को यात्रा में म‍िले अपार जनसमर्थन से यही संकेत म‍िल रहा है।

इससे उत्‍साह‍ित साथियों ने अयोध्‍या में होने जा रही त‍िरंगा यात्रा को भव्‍य बनाने के ल‍िए जमकर तैयारी की है। सभाजीत स‍िंंह ने शन‍िवार को जारी एक बयान में अयोध्‍या में होने जा रही त‍िरंगा यात्रा की तैयार‍ियां बयां करते हुए बताया क‍ि यात्रा के मुख्‍य अतिथि द‍िल्‍ली के ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोद‍िया 13 स‍ितंबर को ही अयोध्‍या पहुंच जाएंगे। यहां वह उसी द‍िन रामलला और हनुमान गढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे। इस दौरान वह अयोध्‍या के संत समाज से मुलाकात भी करेंगे।

इसके बाद अगलेे द‍िन 14 स‍ितंबर को मुख्‍य अत‍िथ‍ि द‍िल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष स‍िसोद‍िया और प्रदेश प्रभारी राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंह के नेतृत्‍व में गुलाब बाड़ी से त‍िरंगा यात्रा न‍िकलेगी। नगर के व‍िभ‍िन्‍न मार्गों से होकर यह यात्रा गांधी पार्क पहुंचेगी। त‍िरंगा की आन-बान-शान के ल‍िए न‍िकलनेे वाली इस यात्रा में बड़ी संख्‍या में स्‍थानीय लोग ह‍िस्‍सा लेंगे। भाजपा के नकली राष्‍ट्रवाद को उजागर करके यह यात्रा आप का सच्‍चा राष्‍ट्रवाद लोगों को समझाएगी। अयोध्‍या के बाद पूरे प्रदेश में इस यात्रा की शुरुआत होगी। सभाजीत स‍िंह ने लोगों से त‍िरंगा की आन-बान-शान के ल‍िए न‍िकल रही त‍िरंगा यात्रा में शामिल होनेे की अपील की।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव