'जलवायु परिवर्तन' अनुकूलन संबंधी क्षमता संवर्धन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का किया जाएगा आयोजन

लखनऊ। दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रामीण संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ के मंथन प्रेक्षागृह में कल 09 सितंबर 2021 को प्रातः 11:00 बजे से दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान एवं जर्मन डेवलपमेंट  को आपरेशन के संयुक्त तत्वाधान में "जलवायु परिवर्तन अनुकूलन संबंधी क्षमता संवर्धन हेतु साझेदारी" विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।


 इस कार्यशाला में पर्यावरण पंचायती राज, कृषि, वन, उद्यान नाबार्ड, सीमैप, राज्य आयुष सोसायटी, राज्य आजीविका मिशन, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मनरेगा, राज्य कृषि प्रशिक्षण प्रबंध संस्थान, यूपी नेडा, पशुपालन यूनिसेफ, गोरखपुर एनवायरमेंट एक्शन ग्रुप, राजस्व विभाग, राज्य ग्राम्य विकास संस्थानों द्वारा  प्रतिभाग किया जाएगा। कार्यशाला में जलवायु परिवर्तन से प्रभावित समुदायों विशेषकर महिला स्वयं सहायता समूह, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, किसान उत्पादक संगठनों की क्षमता  संवर्धन हेतु दिए गए सुझावों के प्रमुख बिंदुओं  पर विचार किया जाएगा, ताकि जलवायु परिवर्तन का प्रभाव इन समूहों पर कम से कम किया जा सके तथा इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभागों के मध्य आपसी समन्वय व सहयोग को दृष्टिगत रखते हुए आगामी रणनीति तय की जा सके।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव