दीपोत्सव की तैयारी में प्राधिकरण उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने संभाली कमान

अयोध्या। राम नगरी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दीपोत्सव मनाए जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। सरयू घाट से लेकर मठ मंदिरों तक इस दीपोत्सव को सजाए सुधारने के लिए पर्यटन विभाग व विकास प्राधिकरण कुछ जिम्मेदारी भी दी गई है माना जा रहा है कि दीपोत्सव में कोरिया के के राष्ट्राध्यक्ष इस वर्ष खास मेहमान के रूप में होंगे।

अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर राम कथा पार्क सहित राम की पैड़ी पर तैयारी शुरू कर दिया गया है अयोध्या संस्कृत विभाग के द्वारा राम कथा पार्क में दीपोत्सव के दौरान कई राज्यों की रामलीला का आयोजन किया जाएगा राम की पैड़ी पर 6 लाख 50 हजार दीप जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जाने की तैयारी है इस दौरान राम की पैड़ी पर लेजर शो का आयोजन भी किया जाएगा जिसके लिए राम की पैड़ी की शोभा बढ़ा रहे मंदिरों को सजाने और संवारने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है तैयारियों का जायजा लेने राम की पैड़ी पहुंचे।

विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि राम की पैड़ी पर बने दोनों पुलों के बीच स्थित सभी मंदिरों को उसके प्राचीन पद्धति से तैयार हो इसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। दीपोत्सव से पहले इस पूरे कार्य को समाप्त कर दिया जाएग तो वही बताया कि राम की पैड़ी को अब स्थाई स्वरूप में तैयार किए जाने की तैयारी है जहां दीपोत्सव में होने वाले लेजर शो हमेशा के लिए स्थाई रूप से लगाया जा सके इस पर भी विचार किया जा रहा है जिससे आने वाले पर्यटक इस दृश्य को हमेशा देख सकें।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव