मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर दायर याचिका पर SC ने सुनवाई से किया इनकार
उत्तर प्रदेश के माफिया विधायक मुख्तार अंसारी को सुप्रीम
कोर्ट से फिर बड़ा झटका लगा है। दरअसल, अंसारी की सुरक्षा को लेकर दायर
याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया। यह याचिका मुख्तार
अंसारी की पत्नी ने दाखिल की थी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अंसारी को
कोर्ट में पेशी के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग
की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने
इस पर सुनवाई से इनकार करते हुए मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसां अंसारी को
संबंधित हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने को कहा है। साथ ही कोर्ट ने इस
मामले में हाईकोर्ट से तेजी से सुनवाई करने को कहा है।