गुरूद्वारा नाका हिंडोला में श्रद्धा के साथ मनाया गया श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी का 50वां स्वर्ण जयन्ती समारोह
लखनऊ। श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी का 50वां स्वर्ण जयन्ती समारोह श्री गुरू सिंह सभा ऐतिहासिक गुरू द्वारा नाका हिंडोला लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया गया। प्रातः श्री सुखमनी साहिब के पाठ के उपरांत दरबार साहिब श्री अमृतसर के हजूरी रागी भाई सुरिन्दर सिंह जी ने पवित्र आसा की वार का कीर्तन एवं शबद "कोई आवाज़ संतो हरि का जन संतो मोहि मार्ग दिखलावे " एवं "किरसानी किरसन करै" गायन कर संगत को निहाल किया।
मुख्य ग्रंथी ज्ञानी सुखदेव सिंह जी ने सुखमनी साहिब की रचना विस्तृत प्रकाश डाला। हजूरी रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह, माता गुजरी सत्संग सभा की, सिमरन साधना परिवार, के. के. एन. एस.गुरमति संगीत अकेडमी के बच्चों और सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी के सदस्यों ने गुरबाणी कीर्तन गायन कर संगत की खुशीयाँ प्राप्त की। कथावाचक बाबा बंता सिंह जी ने कथा व्याख्यान करते हुए श्री गुरू नानक देव जी की जीवन यात्रा पर भरपूर रोशनी डाली और अनेक पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अजंता हॉस्पिटल की तरफ से एक फ्री मेडिकल चेकअप कैंप जी गुरुद्वारा साहब में लगाया गया जिसमें हृदय रोग, गठिया रोग, फिजीशियन, गैस्ट्रोलॉजी विभाग के तथा अन्य कई विभागों के सीनियर डॉक्टरों ने आए हुए श्रद्धालुओं को फ्री चेकअप करके सलाह दी अजंता हॉस्पिटल की एम. डी. डॉ. गीता खन्ना को लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने सिरोपा और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। सिक्ख सेवक जत्था, अमृत सेवक जत्था और सिक्ख यंगमैंज एसोसिएशन ने सेवा की। समाप्ति के बाद गुरू का लंगर अतुट वितरित किया गया।