दीपावली से पूर्व विकास मय प्रकाश की आस में जनकपुर वासी

सीतापुर। शहर के मुंशीगंज स्थित जनकपुरी वासी कई वर्षों से मोहल्ले की दुर्दशा के बीच दशहरा, दीपावली जैसे महत्वपूर्ण पर्व मनाते चले आ रहे हैं। जलभराव निकास जैसी तमाम समस्याओं से व्यथित जनकपुर वासियों ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपकर समस्या से रूबरू करवाया, जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाध्यक्ष ने दीपावली से पूर्व समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

बताते चले कि कई दशक से मुंशीगंज स्थित जनकपुरी वासियों दुर्दशाओं व अव्यवस्थाओं की दुर्गंध के बीच जीवन व्यतीत करते चले आ रहे है। कई बार प्रयास किए जाने के बावजूद इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया, लेकिन शुक्रवार को जनकपुर वासियों ने जब इस सम्बन्ध में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा से मुलाकात कर उन्हें न सिर्फ समस्याओं से भरा पत्र सौंपा, बल्कि जलभराव की स्थिति का मोबाइल में चित्र दिखाकर समस्या से रूबरू करवाया।

दुर्दशा को देखकर जिलाध्यक्ष मेहरोत्रा ने इस सम्बन्ध में प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ताकर दीपावली से पूर्व खण्डंजा व नाली निर्माण का आश्वासन दिया। इस बाबत जनकपुर वासियों में विकास के प्रकाश की अलख जल गई है। मोहल्लेवासियों ने इस दौरान जिलाध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद स्वरूप मार्ग निर्माण होने पर जिलाध्यक्ष के नाम से मार्ग का नाम रखने की बात भी कहीं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव